उत्तराखंड: दूषित भोजन से दो सौ लोग बीमार और दो की मौत
सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और आपदा प्रबंधन विभाग को अविलंब एक हेलीकाप्टर कपकोट भेजने के निर्देश दिये

नैनीताल। उत्तराखंड में बागेश्वर जनपद के कपकोट में एक शादी समारोह में खाना खाने से लगभग दो सौ लोग बीमार हो गये, जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गई तथा छह अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई हैं।
गंभीर रूप से बीमार लोगों के बेहत उपचार के लिएसरकार द्वारा मुहैया कराए गए हेलीकॉप्टर हल्वानी के बेस अस्पताल ले जाया गया।
बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि बागेश्वर के कांडा तहसील के बासती सनगाड़ में गुरुवार को एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद देर शाम लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की, जिन्हें उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में सबसे अधिक बीमार लोगों को भर्ती कराया गया है। यहां सौ से अधिक लोग भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बेरीनाग में भर्ती सात साल के प्रियांशु की शनिवार को मृत्य हो गई। इसके अलावा पांच से छह साल की मीनाक्षी की अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल मृत्यु हो गई थी।
उन्होंने बताया कि बेरीनाग में भर्ती लोगों में से छह की हालात नाजुक है। उन्होंंने बताया कि प्रशासन इस मामले को लेकर चौकन्ना है और आज सुबह ही शासन से बात की गयी।
राजगुरु ने बताया कि हेलीकाप्टर के पहुंचते ही छह गंभीर बीमार लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शादी में शामिल पूर्व विधायक ललित फर्सवाण तथा उनका अंगरक्षक भी बीमार हो गया। इन दोनों उनको अल्मोड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि खाने का नमुना ले लिया गया है तथा जांच के लिए उसे रूद्रपुर स्थित फोरेंसिक लेबोरेटरी भेजा गया है।
रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा कि इतने लोगों के बीमार पड़ने की मुख्य वजह क्या है?
एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया कि कुछ लोगों ने रायता तथा चना के खाने के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत की। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन की टीमें मौके पर हैं और मामले की जांच की जा रही है।


