कर्फ्यू में दो घंटे की ढील, स्थिति नियंत्रित
राजस्थान में नागौर जिले के सांवराद गांव में कर्फ्यू में आज दो घंटे की ढील दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में सायं पांच से शाम सात बजे तक ढील दी गई
जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले के सांवराद गांव में कर्फ्यू में आज दो घंटे की ढील दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में सायं पांच से शाम सात बजे तक ढील दी गई।
इस दौरान गांव में कोई अप्रिय समाचार नहीं मिले और स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात बदमाश आनंदपाल के परिजनों द्वारा मुठभेड़ की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग को लेकर उसका अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे और इसे लेकर रावणा एवं राजपूत समाज ने गत बारह जुलाई को रैली एवं श्रद्धाजंलि सभा की जिसमें हजारों लोगों के आने से कानून व्यवस्था बिगड़ गई।
बाद में स्थिति पर काबू पाने के लिए गांव में कर्फ्यू लगाना पड़ा। आनंदपाल का कल अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आनंदपाल गत चौबीस जून को चुरु जिले के मालासर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इस दौरान एक पुलिस कमांडो गंभीर रुप से घायल हो गया जो गुरुगाम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती है।


