स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में महेन्द्र कुमार को दो स्वर्ण पदक
प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल, बंग्लादेष, थाईलैण्ड, श्रीलंका, इंडोनेशिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया था

स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मबेमेतरा। महेन्द्र कुमार तेकाम ने बाली इंडोनेशिया में तक आयोजित 6वीं अर्न्तराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रुप समूह 95 प्लस में दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले एवं राज्य तथा भारत देश को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल, बंग्लादेष, थाईलैण्ड, श्रीलंका, इंडोनेशिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
कलेक्टर कावरे ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेल के बारे में बताया कि शासकीय सेवा में रहते हुए स्ट्रेंथ लिफ्टिंग जैसे प्रतियोगिता में पदक हासिल करना गौरव की बात सहित यह उपलब्धि जिले एवं राज्य अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी होगी ।
तेकाम आयरन गेम के छत्तीसगढ़ राज्य एवं पूर्व मध्यप्रदेश राज्य के एक प्रतिभावान खिलाड़ी है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा भारतोलन, शक्तितोलन, बाडी बिल्डिंग टीम के नियमित सदस्य है एवं अखिल भारतीय प्रतियोगिता में छ ग सिविल सेवा टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहें हैं।
इस उपलब्धि पर कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएॅं एस.के.तिग्गा एवं स्टाफ तथा संयुक्त कलेक्टर कार्यालय कें अधिकारी कर्मचारियों ने बधाईयां दी है।हेन्द्र कुमार को दो स्वर्ण पदक


