नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के साथ ठगी के वैसे तो कई मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है

जांजगीर। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के साथ ठगी के वैसे तो कई मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो जालसाजों ने काल्पनिक कंपनी के नाम से ठगी की है। बाकायतदा कंपनी के उद्घाटन का कार्ड छपवाया गया, जिसमें नामचीन लोगों को अतिथि बनाया गया। ठग ही इस कंपनी के प्रबंधक और संचालक बन गए। फर्जी नाम की कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर दोनों ने घूम घूम कर बहुत से बेराजगारों से पैसे लिए।
नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर 30 बेरोजगारों से 27 लाख रुपए की ठगी की थी। ये आरोपी इतने शातिर थे कि नाम बदल-बदलकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। कदम चौक चांपा निवासी मोहनी सोनी की शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच की तो ठगों की सारी करतूूत उजागर हुई। आरोपियों ने रायगढ़ के पत्थलगांव में रंजीता पॉवर एंड स्टील प्लांट के उद्घाटन का फर्जी आमंत्रण पत्र भी छपवाया था। कार्ड में छत्तीसगढ़ के कई नामचीन लोगों का नाम भी डाला गया था। जबकि धरातल में ना तो पत्थलगांव में रंजीता पॉवर एंड स्टील प्लांट है और ना ही ये दोनों आरोपी किसी प्लांट के कोई अधिकारी-कर्मचारी थे। आरोपियों ने पीड़ित सभी बेरोजगारों को अपना विजिटिंग कार्ड भी थमाया था।
आरोपियों द्वारा खुद को रंजीता पॉवर एंड स्टील प्लांट का प्रबंधक और संचालक बताया जाता था। आरोपियों के नाम रोशन लहरे और ओमप्रकाश राय है, दोनों रायगढ़ के रहने वाले हैं। दोनों ने मिलकर डभरा, जैजैपुर और चांपा क्षेत्र के 30 लोगों से 27 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


