ठगी करने वाले दो फर्जी बिजलीकर्मी पकड़े गए
फर्जी बीएसईएस अधिकारी बनकर, उपभोक्ताओं से बिजली चोरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपयिों को पकड़ा गया है
नई दिल्ली। फर्जी बीएसईएस अधिकारी बनकर, उपभोक्ताओं से बिजली चोरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपयिों को पकड़ा गया है। पकड़े गए इन ठगों का नाम सोनू कुमार और धन सिंह है ये फर्जी कागजात व पहचानपत्र के जरिए दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में खुद को डिस्कॉम्स का एन्फोर्समेंट अधिकारी बताते हुए ये ठग तुगलकाबाद में नरेन्द्र कुमार के घर पहुंचे व मीटर चेक करने लगे।
मीटर से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इन लोगों ने घर वालों को डराना शुरू कर दिया कि अब बिजली चोरी के जुर्म में उन्हें पांच लाख रूपये का जुर्माना किया जाएगा। शातिर ठगों ने खुद को वास्तविक एन्फोसर्मेंट अधिकारी साबित करने के लिए उन्होंने उस जगह की विडियोग्राफी भी की ताकि यह संदेश जाए कि वे बिजली चोरी का प्रमाण इक_े कर रहे हैं।
डरे हुए उपभोक्ता ने 12 हजार रूपये में उनसे समझौता कर लिया, हालांकि ठगों ने उनसे 18,000 रुपए की मांग की थी। इसी दौरान वास्तविक बीएसईएस अधिकारी भी उस वक्त, उसी मोहल्ले में काम कर रहे थे व उन्हें इस पर कुछ शक हुआ और वे घटनास्थल पर पहुंच गए। एक दुकानदार ने आसपास के लोगों को भी इस बारे में तुरंत बताया। बात फैलते ही ये ठग भागने की जुगत लड़ाने लगे लेकिन पैसे के लालच में इन ठगों में दो को पकड़ लिया व बाकी वहां से भागने में सफल हो गए। पुलिस को बुलाकर इन ठगों को लोगों ने उनके हवाले कर दिया और भगोड़े ठगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है।


