मतदान कार्य के दौरान हृदयाघात से दो कर्मचारियों की मौत
निर्वाचन आयोग ने दोनों के परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज मतदान कार्य के दौरान दो कर्मचारियों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान अधिकारियों की मृत्यु की खबर से मन दुखी है। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने दो अधिकारियों की मौत की जानकारी देते हुए बताया कि दोनेां के परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इंदौर शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 के एक मतदान केंद्र पर निर्वाचन कार्य में लगे पीठासीन अधिकारी की आज हृदयाघात के कारण मृत्यु हो गयी। इंदौर जिला कलेक्टर औऱ निर्वाचन अधिकारी निशांत बरवडे ने बताया कि कर्मचारी कैलाश पटेल निवासी महू की तैनाती यहां दीपिका हाई स्कूल नेहरू नगर में की गयी थी।
उन्हें सुबह अचानक अस्वस्थ हो जाने पर नजदीकी निजी अस्पताल उपचार के लिये ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हृदयाघात के कारण मृत घोषित कर दिया।
वहीं गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के पराठ गांव स्थित मतदान केंद्र के एक मतदान कर्मचारी सोहनलाल की भी सुबह दिल का दौरान पड़ने के कारण मौत हो गयी। कर्मचारी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। इसके बाद उन्हें बमोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


