सड़क हादसे में बिजली विभाग के दो अधिकारियों की मौत
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार विद्युत विभाग के दो सब डिवीजनल आफिसर (एसडीओ) की मौत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार विद्युत विभाग के दो सब डिवीजनल आफिसर (एसडीओ) की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्यासागर मिश्र ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में कार्यरत कार सवार एसडीओ 30 वर्षीय रब्बान अली और 29 वर्षीय पवन सिंह से मेरठ से आ रहे थे। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर उनकी कार आज तड़के करीब ढाई बजे देवबंद फ्लाईओवर से पहले रिलायंस पेट्रोल पंप के पास
सड़क किनारे खड़ी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि दोनो एसडीओ सहारनपुर घंटाघर पर स्थित हाईडिल कालोनी के निवासी थे। रब्बान अली और पवन सिंह मूलरु से हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के रहने वाले थे ।
रब्बन अली कैलाशपुर बिजलीघर पर जबकि पवन हकीकत नगर बिजली घर पर तैनात था। इस सिलसिले में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है।


