Begin typing your search above and press return to search.
बीरभूम में दो ड्रम देसी बम बरामद
पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज बीरभूम जिले के नानूर में एक बांस की झाड़ी में दो ड्रम में भरकर रखे देसी बम बरामद किए हैं

बीरभूम। पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज बीरभूम जिले के नानूर में एक बांस की झाड़ी में दो ड्रम में भरकर रखे देसी बम बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों द्वारा जमीन की खुदाई के दौरान बांस की झाड़ी में देसी बम बरामद किए गए और इस क्षेत्र को पुलिसकर्मियों द्वारा बम निरोधक दस्ते के आने तक घेर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ड्रम से 150 से 200 देसी बम बरामद किए गये हैं। हाल ही में ऐसे दो ड्रम में 200 देसी बम बरामद किए गए थे।
पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र से भारी संख्या में देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस सप्ताह ननूर ब्लॉक के चांदीपुर में एक तालाब किनारे और एक कुक्कुट फार्म के निकट प्लास्टिक थैलियों में 70 बम बरामद किए थे।
Next Story


