हिमाचल में पहाड़ियों से वाहनों पर पत्थर गिरने से दो चालकों की मौत, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनोगी माता मंदिर के निकट पहाड़ियों से बड़े पत्थर गिरने से इनके नीचे दो वाहन दब गये जिससे इनके दोनों चालकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।

शिमला । हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनोगी माता मंदिर के निकट पहाड़ियों से बड़े पत्थर गिरने से इनके नीचे दो वाहन दब गये जिससे इनके दोनों चालकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि हादसा आज सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ। हनोगी माता मंदिर के सामने खड़ी पंजाब नम्बर के एक वाहन पर बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे इसमे बैठा चालक नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। चालक की पहचान नहीं हो पाई है। उसी समय मंडी से कुल्लू की ओर आ रहे वाहन पर भी पहाड़ियों से पत्थर गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त ऊना जिले के समरखुर्द निवासी गुरमुख सिंह के रूप में की गई है। औट के तहसीलदार रमेश राणा पुलिस बल के साथ मौके पर राहत-बचाव कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। घायलों को सीएचसी नगवांई में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भेज दिया गया है।


