Begin typing your search above and press return to search.
संभल में ट्रक की टक्कर से दो मरे
उत्तर प्रदेश में संभल के गुन्नौर क्षेत्र में एक मैक्स गाड़ी के सड़क किनारे खड़े सरिया से लदे ट्रक में घुस जाने के चालक परिचालक की मौत हो गई

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल के गुन्नौर क्षेत्र में एक मैक्स गाड़ी के सड़क किनारे खड़े सरिया से लदे ट्रक में घुस जाने के चालक परिचालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र धनारी के अन्तर्गत के ग्राम मझोला फत्तेहपुर निवासी मैक्स चालक ज्ञान सिंह रविवार देर रात ग्राम हरफरी निवासी परिचालक बाबी के साथ प्लांट से दूध लेकर जगन्नाथपुर जा रहा था। रास्ते में थाना क्षेत्र गुन्नौर में गुन्नौर बबराला मार्ग पर गुन्नौर तिराहा के पास मैक्स सड़क किनारे खड़े एक सरिया से लदे ट्रक में घुस गई, जिससे ज्ञान सिंह व बाबी गंभीर घायल हो गये।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गुन्नौर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
Next Story


