यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में दो की मौत
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह कार और कैंटर में जोरदार टक्कर में दो कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई

ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह कार और कैंटर में जोरदार टक्कर में दो कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ बैठे एक अन्य युवक को गंभीर चोटे आई है। घायल युवक का निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
मृतक युवकों में एक युवक दादूपुर गांव का रहने वाला है दूसरा युवक प्यावली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि कार जेवर की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पीड़ित परिजन इस हादसे को संदिग्ध मान रहे हैं और उनकी हत्या कर कार में डाल दिया गया है।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए कार हादसे के कारण रबूपुरा कोवताली क्षेत्र के दादूपुर गांव में रहने वाला सचिन भाटी (20) पुत्र राजवीर अपने दोस्तों नीरज (19) पुत्र मांगे और रोहित भाटी (21) पुत्र वेदप्रकाश भाटी निवासी प्यावली गांव के साथ गुरुवार शाम को घर वालों को बिना बताए घर से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर निकल गए थे। परिजनों ने बताया कि सचिन अपनी स्विट कार लेकर साथियों के साथ बिना बताए निकल गया था।
शुक्रवार सुबह में रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने फोन से हादसे की जानकारी दी थी। हादसे की खबर सुनकर परिजन कैलाश अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को बताया कि उनकी कार में किसी कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण सचिन व रोहित की मौत हो गई। जबकि नीरज की हालत गंभीर है जिसको कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी है।
चार दिसम्बर को ही हुई थी सचिन की शादी
सड़क हादसे में दादूपुर गांव के रहने वाले सचिन की 4 दिसम्बर को ही शादी हुई थी। सचिन के चाचा फिरे भाटी ने बताया कि सचिन की 25 दिन पूर्व ही रायपुर गांव से शादी हुई थी। सचिन की पढ़ाई दसवीं तक हो पाई थी जिसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। परिजनों ने बताया कि सचिन दो भाईयों में छोटा भाई था।
सचिन ने साथ चलने के लिए किया था एक अन्य दोस्त को फोन
प्यावली गांव के रहने वाले जतिन भाटी ने बताया कि सचिन के साथ अक्सर दोनों साथ घूमा करते थे। जतिन भाटी ने बताया कि सचिन ने बीते दिन ही मुझको फोन कर साथ घूमने के लिए बुलाया था, लेकिन कुछ काम होने के कारण साथ नहीं जा सका था। जतिन ने बताया कि तीनों साथी अक्सर साथ रहा करते थे जहां भी जाते थे एक साथ जाते थे। तीनों के बीच में गहरी दोस्ती थी।
परिजनों ने हादसे से हुई मौत पर उठाए सवाल
हादसे में मारे गए युवकों के परिजनों ने सवाल खड़ा किया है। सचिन के बड़े भाई विनोद ने बताया कि तीनों को मारकर कार के पास फेंका गया है। परिजनों ने शव को देखकर बताया कि दोनों के कान के पास रेत लगी है और कार के अंदर रेत पड़ी मिली है।


