हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी में डूबने से दो की मौत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के नादौन में धौलासिद्ध परियोजना के समीप ब्यास नदी में आज दो व्यक्तियों के डूबने मौत हो गई

शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के नादौन में धौलासिद्ध परियोजना के समीप ब्यास नदी में आज दो व्यक्तियों के डूबने मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक चंबा जिला के निवासी थे और धौलासिद्ध परियोजना में कार्यरत थे। पुलिस ने पताया कि मृतकों की पहचान गांव खादर पीओ खरोटी तेह सलूणी जिला चंबा निवासी रमेश चंद तथा ग्राम सरार पीओ लिग्गा तहसील सलूणी चंबा निवासी घनश्याम दत्त के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह दोनों कपड़े धोने के लिए चेक डैम क्षेत्र के पीछे ब्यास नदी पर गए थे। इस दौरान दोनों पैर फिसलने से नदी में गिर गए। अन्य लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन मदद पहुंचने से पहले ही वे डूब गए।
अभी तक शव बरामद नहीं हो पाए हैं। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक डाॅ. आक्रित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


