सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत
बिहार में सीवान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

सीवान। बिहार में सीवान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के चैनपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सीवान-सिसवन मार्ग पर नवादा और माधवपुर गांव के बीच जलाभिषेक के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आ गए ।
इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई ।
मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव के रहने वाले उपेद्र कुमार और संदीप मांझी के रूप में की गयी है जो मोटरसाइकिल से सोमवारी के मौके पर जलाभिषेक के लिए जिले के सिसवन के मेंहदार स्थित बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर जा रहे थे ।


