छज्जा गिरने से दो की मौत, गंभीर
प्रधानमंत्री आवास योजना भी ठेकेदारी एवं भ्रश्टाचार की शिकार के साथ जानलेवा भी साबित हो रही है
सरगुजा। प्रधानमंत्री आवास योजना भी ठेकेदारी एवं भ्रश्टाचार की शिकार के साथ जानलेवा भी साबित हो रही है। आज पेण्ड्रा से लगे गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ललाती के भरियाटोला में हितग्राही सिहानु के आवास निर्माण के दौरान छज्जा के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से महिला घायल है। घटना के तत्काल बाद पुलिस प्रशासन तत्काल उपस्थित हुआ लेकिन संवेदनहीन जनपद सीईओ एवं साईड इंजीनियर मौके पर उपस्थित नही थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हितग्राही सिहानु के प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य चल रहा था। छज्जे की ढलाई हसे चुकी थी और सेंट्रिंग भी हटा दिया गया था। डोर लेवल की जोडाई के दौरान छज्जे में ईंट का संग्रहण भारी पड़ा और पूरा का पूरा छज्जा नीचे ढह गया जिसके चपेट में आने से मिस्त्री दीनाराम कोल 40 वर्श घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं कुली और रेजा का काम कर रहे दुर्गेश भरिया उम्र 24 वर्श एवं हितग्राही सिहानु की पत्नी मुलिया बाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे 108 से हास्पिटल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान दुर्गेश ने दम तोड़ दिया।
इस हृदय विदारक घटना से गांव में दहशत का माहौल है। निर्माणाधीन एवं जो आवास पूर्ण हो चुके है उसमें रहने वाले लोग भी दहशत में है कि आवास कब भसक जाये। इसका मुख्य कारण जितनी संख्या में आवास स्वीकृत हुए है उसकी तुलना में अनुभवी मिस्त्रीयों की कमी, इंजीनियरों की लापरवाही कहने को तो आवास मित्र भी नियुक्त किये गए है जिन्हे कोई तकनीकी ज्ञान भी नही है और साथ ही ग्रामीण आदिवासी हितग्राहीयों को भी पक्का मकान बनाने या बनवाने को कोई ज्ञान नही है। ऐसे में छुटभैया अनुभवहीन ठेकेदारों के द्वारा निर्माण कराये जा रहे गुणवत्ताहीन आवासों का भगवान मालिक है।
गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ललाती के भरियाटोला में हुई हृदय विदारक घटना से शासन एवं प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो को दिये गए मापदण्ड के अनुसार कार्य कराये जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देना होगा।वहीं घटना स्थल पर तत्काल एएसआई बोधन सिंह पहुंच मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।


