करंट लगने से दो की मौत
राजस्थान में चित्तौडगढ़ जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में आज तडकें एक ट्रेक्टर के विद्युत पोल से टकराने के कारण करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई एवं तीन अन्य झुलस गये

चित्तौडगढ़। राजस्थान में चित्तौडगढ़ जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में आज तडकें एक ट्रेक्टर के विद्युत पोल से टकराने के कारण करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई एवं तीन अन्य झुलस गये।
इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार रात करीब तीन बजे क्षेत्र के बड़ी गांव में कुछ लोग भूसा खाली कर पुन: लौट रहे थे कि ग्राम खोड़ीप के समीप अंधेरे के कारण एक ट्रेक्टर विद्युत पोल से जा टकराया जिससे टूटे तारों के कारण ट्रेक्टर की बॉडी में करंट प्रवाहित हो गया। इससे ट्रेक्टर में सवार चालक सहित चार लोग करंट की चपेट में आ गये।
इस हादसे में जसवंत सिंह (17) व विकास जाट (17) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक बाबुलाल जटिया व पहलवान नायक गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिये व प्रकरण दर्ज कर लिया है।


