रोहतास में बस से कुचलकर चिकित्सक समेत दो की मौत, पुलिस जवान घायल
बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आए एक चिकित्सक समेत दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी तथा एक की स्थिति गंभीर बनी हुयी

डेहरी ऑन सोन । बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आए एक चिकित्सक समेत दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी तथा एक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मोटसाइकिल पर सवार तीन युवक शुक्रवार की शाम कैमूर जिले के मोहनिया से रोहतास के सासाराम के फजलगंज मुहल्ला जा रहे थे तभी गिरधरिया मोड़ पर बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक घायल हो गये। दुर्घटना में घायल कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र निवासी और मेडिकल स्टोर संचालक अनिल कुमार सिंह , रोहतास जिले नोखा थाना क्षेत्र के पड़ावा गांव निवासी मोहनिया मवेशी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक धनंजय कुमार सिंह और उनके भाई पुलिस जवान कमलेश कुमार को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान अनिल कुमार सिंह और चिकित्सक धनंजय कुमार सिंह की मौत हो गयी । पुलिस जवान कमलेश कुमार सिंह का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।


