बस पलटने से दो लोगों की मृत्यु, 16 घायल
राजस्थान में अलवर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह बस पलटने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 16 अन्य घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह बस पलटने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने कहा कि लोक परिवहन सेवा की एक बस अलवर से बहरोड जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे एक वाहन से आगे निकलने के दौरान विजय मंदिर के पास पेट्रोल पंप से अचानक एक वाहन सामने आ गया।
उसे बचाने कोशिश में चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया जिससे बस पलट गई। इससे 18 लोग घायल हो गये। घायलों को आसपास के लोगों ने बस से निकाला। इत्तिला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अलवर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां हासिम और मनोज स्वामी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों की जानकारी ली। उधर सूत्रों बताया कि घटना के समय चालक नशे में था।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि बस जप्त कर ली गई है। बस से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। घटना के बाद चालक परिचालक फरार हो गये। उनकी तलाश की जा रही है।


