सहरसा में वर्चस्व की लड़ाई में दो अपराधी मारे गये
बिहार में सहरसा जिले के बनमा इटहरी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो अपराधी गुटों के बीच हुयी गोलीबारी में दो अपराधी मारे गये

सहरसा। बिहार में सहरसा जिले के बनमा इटहरी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो अपराधी गुटों के बीच हुयी गोलीबारी में दो अपराधी मारे गये।
सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने आज कहा कि मुंदीचक गांव में कल देर शाम दो अपराधी गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक पक्ष के दो अपराधी मारे गये। मृतकों की पहचान ललन यादव (25) और कमलेश यादव (30) के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि दोनों मृतक चचेरे भाई थे और दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। मृतकों के उपर जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
श्रीमती मृदुला ने कहा कि कमलेश के पॉकेट से छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मामले को लेकर 22 लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।


