दो चचेरी बहनों की कुएं में लाश मिली
जिले के चांदनी थानांतर्गत ग्राम पंचायत कुबेरपुर के खालबहरा में दो चचेरी बहनों की कुएं में तैरती लाश मिलने से गांव में मातम पसर गया है.....

गांव में मातम पसरा, कुबेरपुर की घटना
सूरजपुर। जिले के चांदनी थानांतर्गत ग्राम पंचायत कुबेरपुर के खालबहरा में दो चचेरी बहनों की कुएं में तैरती लाश मिलने से गांव में मातम पसर गया है। मंगलवार को दोनों बहने पुराने घर से नए घर में भूसा ढुलाई का काम कर रही थीं। रातभर दोनों घर नहीं लौटी थीं। सुबह वहीं के ग्रामीणों ने गांव के ही कुएं में दोनों की लाश देखी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
चांदनी पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत कुबेरपुर के खालबहरा की लीलावती यादव 15 वर्ष व चचेरी बहन रेणु यादव 17 वर्ष जो सोमवार को गांव के ही पुराने घर से भूसा नए घर में ढोकर रख रही थीं। दिनभर भूसा ढुलाई का काम चलता रहा।काफी रात होने के बाद भी जब दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने सोचा कि नए घर या पुराने घर में दोनों सो गई होंगी, इसलिए ज्यादा खोज-खबर भी नहीं ली। सुबह भी जब दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजन उन्हें खोजने निकले। इसी बीच एक ग्रामीण ने दो लड़कियों की लाश गांव में ही स्थित खेत में बने कुएं में तैरती हुए देखी। यह खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।सूचना पर चांदनी पुलिस मौके पर पहुंच गईऔर ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकलवाया गया ।
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए अस्पताल है। दोनों किशोरियों की मौत की वजह क्या है यह पुलिस जांच कर रही हैं यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनो बहने भूसा ढोने के बाद नहाने के लिए कुंए में गई होगी और डूबने से मौत हो गई कुंआ भी सुनसान जगह पर है जिससे इनकी चीख -पुकार भी लोग नही सुन पाए होगें फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जंाच कर रही है। बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में चचेरी बहनों की एक साथ मौत हो जाने से गांव में मातम पसर गया है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस भी मौत की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।


