Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत
कश्मीर में कोरोना से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 238 हो गया है।

श्रीनगर । कश्मीर में कोरोना से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 238 हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला निवासी 84 वर्षीय व्यक्ति को एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में गुरूवार को भर्ती कराया गया था। उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और शनिवार की रात करीब 2330 बजे उसकी मौत हो गई। राजौरी में दारहाल निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रविवार तड़के करीब 0200 बजे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में कोरोना के 441 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,198 हो गई है।
Next Story


