पटाखे छोड़ने को लेकर दो समुदाय में झड़प, सात घायल
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्त्यारा ग्राम में आज गोवर्धन पूजा के उपरांत बैलों पर पटाखे छोड़े जाने के विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक ही समुदाय के दो पक्षों के सात लोग घायल ह

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्त्यारा ग्राम में आज गोवर्धन पूजा के उपरांत बैलों पर पटाखे छोड़े जाने के विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक ही समुदाय के दो पक्षों के सात लोग घायल हो गए।
बड़वाह के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दौरान एक पक्ष के बैलों पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पटाखे छोड़ देने को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन थोड़ी कहासुनी के उपरांत मामला शांत हो गया।
उन्होंन बताया कि कुछ देर पश्चात अचानक एक वाहन के कांच फोड़ दिए जाने को लेकर पुनः हुआ विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं।
इसके चलते एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। श्री ठाकुर ने बताया कि सातों घायलों को पहले बड़वाह के शासकीय अस्पताल ले जाया गया।
जहां से उन्हें इंदौर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के चंदन तथा दशरथ की रिपोर्ट पर कुल 10 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों पक्ष एक ही समाज के होकर आपस में रिश्तेदार भी हैं।


