दो बसों की भिड़ंत, एक की मौत
सेक्टर 21-12 स्टेडियम चौराहे पर रविवार सुबह करीब 6 बजे दो बसें आपस में टकरा गई

नोएडा। सेक्टर 21-12 स्टेडियम चौराहे पर रविवार सुबह करीब 6 बजे दो बसें आपस में टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराए गए एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी देदी गई।
एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि फरुखाबाद से ट्रैवल एजेंसी की वोल्वो बस हर सप्ताह में दो बाद सवारियों को लेकर नोएडा दिल्ली होते हुए लोनी जाती है। लोनी में भी ट्रैवल एजेंसी का ऑफिस है। रविवार सुबह करीब 6 बजे बस करीब 50 सवारियों को लेकर 21-12 स्टेडियम चौराहे के पास पहुंची। तभी 12-22 चौकी तरफ से आ रही रूट नंबर 34 की डीटीसी बस और वोल्वों बस आपस में भिडंत हो गई। घटना के समय डीटीसी बस में भी आधा दर्जन से ज्यादा सवारी थी।
यात्री थे नींद में
वोल्वो बस में सवार यात्री घटना के समय नींद में थे। घटना के बाद दोनों बसो में चीख पुकार मच गई। दोनों बसों के कुछ लोग तो शीशा तोड़ते हुए सडक़ पर आ गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रकाश अस्पताल में भर्ती आशुतोष शुक्ला (27) निवासी अलीपुर मुंडेर जिला हरादोई को मृत घोषित कर दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि आशुतोष के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। इसके अलावा घटना में पंकज कुमार निवासी फरुखाबाद, शशि बाला व हाकिम सिंह निवासी मंगोलपुरी दिल्ली, शैलेंद्र सिंह और वोल्वो बस ड्राइवर लक्ष्मण पाल समेत 15 लोग घायल हुए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है।
एक-दूसरे पर रेड लाइट जंप का आरोप
कोतवाली पहुंचने पर डीटीसी और वोल्वो बस के ड्राइवर एक दूसरे पर रेड लाइट जंप करने का आरोप लगाने लगे। डीटीसी बस ड्राइवर विपिन मलिक ने बताया कि गलती वोल्वो बस ड्राइवर की थी। रेड लाइट होने के बाद भी वह तेजी से वोल्वो बस निकाल रहा था। वहीं वोल्वो बस ड्राइवर लक्ष्मण पाल नितिन ने बताया कि गलती डीटीसी बस ड्राइवर की है। डीटीसी बस ड्राइवर रेड लाइट होने के बावजूद बस को तेजी से निकाल रहा था। जिसकी वजह से दोनों बसों की टक्कर हो गई।
नोएडा में घुसते ही बेलगाम हो जाते है डीटीसी ड्राइवर
डीटीसी बस ड्राइवर दिल्ली में तो यातायात नियम का सही पालन करते हैं। लेकिन नोएडा में घुसते ही डीटीसी बस ड्राइवर बेलगाम हो जाते हैं। वह यातायात का नियम तो छोड़िए, जहां मर्जी वहा बस को भगाना शुरू कर देते हैं। बता दें कि नोएडा एआरटीओ ने दिल्ली परिवहन विभाग को पिछले दिनों 2 दर्जन से ज्यादा चालकोंं के लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था। दिल्ली परिवहन विभाग ने अभी तक इस कोई एक्शन नहीं लिया है।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा
इस संबंध में एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि दोनों बसों के ड्राइवरों ने एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मृतक आशुतोष के परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रही है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर ही मामले की जांच की जाएगी। मृतक के परिजनों ने कहा कि है कि वह आशुतोष के दाह सस्ंकार के बाद घटना की तहरीर देंगे। एसएचओ ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


