टशनबाजी में दो भाईयों को चाकू मारकर किया घायल
कोतवाली फेज थ्री के चोटपुर कालोनी में दो सगे भाइयों को टशनबाजी में 7 युवकों ने पहले जमकर पीटा

नोएडा। कोतवाली फेज थ्री के चोटपुर कालोनी में दो सगे भाइयों को टशनबाजी में 7 युवकों ने पहले जमकर पीटा। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों ने 1 नामजद सहित 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली फेज थ्री पुलिस से शिकायत की है। मूलरूप से बिहार निवासी हदीस व अंजुल चोटपुर कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं।
वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करते हैं। हदीस ने बताया कि मंगलवार शाम वह कंपनी से छुट्टी के बाद घर लौटे थे। उन्होंने अपने घर के बाहर अपनी पुरानी बाइक बिना लॉक लगाए खड़ी की थी। कुछ देर बाद वह घर से बाहर आए तो उन्होंने बाइक गायब मिली। कुछ देर बाद मोहल्ले में रहने वाला जतिन उनकी बाइक से आता हुआ दिखा। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उससे मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद अपने 6 दोस्तों को बुला लिया। शोर शराबा सुनकर उसका भाई अंजुल भी वहां आ गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान जतिन ने दोनों भाइयों के शरीर पर कई जगह चाकू से वारकर उन्हें घायल कर दिया। हदीस ने बताया कि उन्होंने नई बाइक खरीदने के लिए जेब में 13 हजार रुपए रखे थे। मारपीट के दौरान आरोपित वह भी लूट ले गए। एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज आरोपित जतिन और मोनू को जेल भेज दिया गया है।


