Begin typing your search above and press return to search.
कुशीनगर में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तमकुहीराज कस्बा के ओवरब्रिज पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में बिहार निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तमकुहीराज कस्बा के ओवरब्रिज पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में बिहार निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के गोपालगंज जिले के अमवा विजयपुर निवासी बदरू दोजा हसन के बेटे नदीम सरवर (30) और नौशाद सरवर (26) एक ही बाइक से तमकुहीराज की ओर जा रहे थे कि तमकुहीराज के फोरलेन ओवरब्रिज पर किसी वाहन की चपेट में आ गए। इससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के पास मिले कागजात और मोबाइल से उनके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नदीम की शादी नवंबर माह में हुई है।
वह 27 जनवरी को विदेश कमाने जाने की तैयारी में लगा था। नौशाद अभी पढ़ाई कर रहा थे।
Next Story


