लूट के मामले में वांछित दो सगे भाई गिरफ्तार
तीन माह पहले दुकान बंद कर अपने सेक्टर-50 स्थित घर के बाहर पहुंचे कारोबारी पर लूट के लिए गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले दो ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

नोएडा। तीन माह पहले दुकान बंद कर अपने सेक्टर-50 स्थित घर के बाहर पहुंचे कारोबारी पर लूट के लिए गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले दो ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदमाश पिछले तीन माह से वांछित चल रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने उन पर 15-15 हजार रुपए का ईनाम रखा था। पुलिस कब्जे में आए में दोनों आरोपी संगे भाई है। जो एक साथ ही हमेशा लूट और स्नैचिंग जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते है।
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाश संगे भाई है। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस के अनुसार दोनों भाईयों की पहचान मेरठ के लिसाढ़ी गेट निवासी सलीम और इमराज के रूप में हुई है। दोनों आरोपी संगे भाई है। इतना ही नहीं दोनों बदमाशों में इतना प्यार है कि वह हर वारदात को एक साथ अंजाम देते थे। बदमाश दिल्ली से लेकर एनसीआर में चोरी, लूट समेत संगीन अपराधों को अंजाम देते है।
कारोबारी से लूट और जान लेवा हमले के बाद से ही आरोपी वांछित चल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। जिन्हें पुलिस ने तीन माह बाद शनिवार देर रात पेट्रोल पंप के पास से दबोच लिया।
सेक्टर-50 निवासी कारोबारी यादराम गर्ग की सेक्टर-9 में अपनी सैनेट्ररी की दुकान है। रोज की तरह 11 सितम्बर 2017 की रात यादराम दुकान बंद कर गाड़ी से घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे अपने घर के दरवाजे पर ही पहुंचे थे।
दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे लूट का प्रयास किया। कारोबारी के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट के साथ ही गोली मार दी थी। इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गये थे। इस मामले में दो माह बाद ही पुलिस ने इस का खुलासा किया थाए लेकिन पुलिस इस मामले में कारोबारी को गोली मारने वाले दो भाईयों का पता नहीं लगा पा रही थी। इन्हीं बदमाशों को पुलिस ने तीन माह बाद दबोच लिया।


