Begin typing your search above and press return to search.
सोमालिया के सैन्यअड्डे और हवाईअड्डे के नज़दीक हुए 2 विस्फोट
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में सोमवार को भारी गोलीबारी के बाद सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन (एएमआईएसओएम) के सैन्यअड्डे और हवाईअड्डे के पास दो विस्फोट हो गए।

मोगादिशू । सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में सोमवार को भारी गोलीबारी के बाद सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन (एएमआईएसओएम) के सैन्यअड्डे और हवाईअड्डे के पास दो विस्फोट हो गए।
एएमआईएसओएम के प्रवक्ता जो किबेट ने घटना की पुष्टि की लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शुरुआती विस्फोट हैलेन सैन्यअड्डे को निशाना बनाकर किया गया जबकि दूसरा विस्फोट अदन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बगल में एक होटल के बाहर हुआ।
किबेट का कहना है कि दोनों स्थानों से गोलीबारी की भी आवाजें सुनी गईं।
Next Story


