अरब सागर में डूबी 2 नौकाएं, 5 मछुआरे लापता
गुजरात में खराब मौसम के चलते मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद समुद्र में मछली पकडने गयी कम से कम दो नौकाएं डूब गयी और इन पर सवार पांच लापता मछुआरों की तलाश जारी है
पोरबंदर। गुजरात में खराब मौसम के चलते मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद समुद्र में मछली पकडने गयी कम से कम दो नौकाएं डूब गयी और इन पर सवार पांच लापता मछुआरों की तलाश जारी है। उधर अपुष्ट सूचना के अनुसार अन्य तीन नौकाओं के भी समुद्र में फंसे होने की सूचना है जिसमे 19 मछुआरे सवार बताये गये हैं।
भारतीय तटरक्षक दल के बचाव अभियान के दौरान पांच अन्य नौकाओं और डूबी हुई दो नौकाओं के मछुआरों समेत 40 से अधिक को सुरक्षित बचाया गया है। इस दौरान घायल हुए 10 मछुआरों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। बचाव अभियान आज भी जारी है।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने एक बयान में बताया कि बचाव अभियान में तटरक्षक दल के जहाज और हेलीकॉप्टर के जरिये चलाये गये अभियान में समय राज,महादेव, कृष्णा, साहिल और हरिओम नाम की पांच नौकाओं को तट पर पहुंचाया गया है।
समुद्र में डूब गयी रोजी कृपा नाम की एक नौका पर सवार तीन मछुआरों को तो बचा लिया गया पर चार लापता मछुआरों की तलाश की जा रही है। एक अन्य डूबी हुई नौका पुष्पक के छह में से पांच मछुआरों को बचा लिया गया पर एक लापता की तलाश की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि पिछले तीन दिन से गुजरात में जारी भारी वर्षा के दौर के तहत कल राज्य के 33 में से 32 जिलों के 206 तालुका में वर्षा हुई जिसमें से सर्वाधिक 170 मिमी देवभूमि द्वारका के जाम खंभालिया में हुई। राज्य में वर्षा प्रतिशत आज सुबह तक 103 के आंकडे को पार कर गया है।


