दो भालुओं ने ग्रामीण पर किया हमला
लेमरू रेंज अंतर्गत ग्राम रपता में दो भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

कोरबा। लेमरू रेंज अंतर्गत ग्राम रपता में दो भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है। स्थानीय ग्रामीण आज सुबह खेत की तरफ गया हुआ था। अचानक उसका सामना दो भालुओं से हो गया। भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद भालुओं ने ग्रामीण को मृत समझा और छोड़कर जंगल की ओर आगे बढ़ गए। जिसके बाद ग्रामीण खून से लथपथ हालत में गांव पहुंचा। जिसे गांव में रहने वाले पवन सिंह कंवर ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर वन विभाग द्वारा उसे 500 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
बताया जाता है कि गांव में भालुओं के खतरे को लेकर मुनादी भी कराई गई थी इसके बाद भी ग्रामीण जंगल की ओर गया हुआ था।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है


