स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
उत्तराखंड के देहरादून में बरेली से स्मैक लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में बरेली से स्मैक लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपए अांकी गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) निवेदिता कुकरेती कुमार ने यूनीवार्ता को बताया कि आज सुबह थाना कैंट अंतर्गत, आशारोडी पुलिस जांच चौकी पर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी और चौकी प्रभारी कोमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रहे थे।
इसी बीच दिल्ली की तरफ से एक वाहन की तलाशी में अवैध रूप से लाई जा रही स्मैक बरामद हुई।
श्रीमती कुमार ने बताया कि बरामद स्मैक की मात्रा कुल 50 ग्राम है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब तीन लाख रुपये है।
वाहन में सवार शारिक पुत्र महतूब, निवासी ग्राम शाह आलमपुर, गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश तथा इरफान पुत्र महतूब, निवासी ग्राम गुजरान, गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्त बरेली से स्मैक लाकर देहरादून के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचते हैं।
उन्होंने बताया कि इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।


