Begin typing your search above and press return to search.
एक करोड़ के जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार
गुजरात के अमरेली तालुका क्षेत्र में कल देर रात एलसीबी की टीम ने एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के दाे हजार और पांच सौ रुपये के जाली नोट बरामद किये

अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली तालुका क्षेत्र में कल देर रात एलसीबी की टीम ने एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के दाे हजार और पांच सौ रुपये के जाली नोट बरामद किये और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अमरेली लाठी रोड पर लालावाव हनुमान मंदिर के निकट एक दुपहिया वाहन की तलाशी के दौरान एक थैले से 2000 रुपये के 4552 नकली नोट और 500 रुपये के 3982 नकली नोट बरामद किये गये।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम भावनगर निवासी वाहन चालक सचिन गुलाबभाई परमार और अमरेली निवासी परेश जगदीशभाई सोलंकी हैं।
Next Story


