शराब के साथ दो गिरफ्तार
सूचना पर नांदघाट के समीप ग्राम टेमरी से पुलिस ने मोटर सायकल सवार दो व्यक्तियो को अवैध शराब परिवहन करते घेराबंदी कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया

बेमेतरा। सूचना पर नांदघाट के समीप ग्राम टेमरी से पुलिस ने मोटर सायकल सवार दो व्यक्तियो को अवैध शराब परिवहन करते घेराबंदी कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिनसे 7 हजार रुपये कीमत के 50 पौवा देषी मशाला व 50 पौवा देषी प्लेन शराब के साथ मोटर साइकल कीमत 25 हजार रुपये को जब्त कर आरोपीयो के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर नांदघाट थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी स्टेट बैंक के पास 2 व्यक्ति एक मोटर साइकल डीलक्स क्रमांक सी जी 4 फ 2143 में लेकर जा रहे अबैध शराब के साथ आरोपी भागीरथी पिता चूकलू सतनामी उम्र 21 वर्ष निवासी लिमतरा तथा सूरज पिता राकेश पांडेय उम्र 29 वर्ष निवासी मुंगेली वर्तमान निवास लिमतरा थाना सिमगा को घेराबंदी कर पकड़ा और अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना नांदघाट के सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया स.उ.नि जगमोहन कुंजाम, प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा, आर. रामेश्वर मांडले, रविंद्र तिवारी, राजकुमार भास्कर, राजेन्द जायसवाल, गोपाल राजपूत, गोविंद क्षत्रिय, राजेश ध्रुव, निरंजन वैष्णव, अंश राजपूत, पीलाराम साहू, ज्ञानेष्वर शुक्ला एवं थाना नांदघाट के स.उ.नि उइके, आर संजय साहू शामिल थे।


