नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
दर्रापारा की अपहत नववर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही सुलझा ली

गरियाबंद। दर्रापारा की अपहत नववर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही सुलझा ली है। घटना का मुख्य आरोपी नाबालिक के घर के पास मे रहने वाले 23 वर्षीय नीतिन यादव पिता आनंद राम यादव निकला।
जिसने पहले नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया और गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद अपने मित्र नीलू नागेश पिता गोरेलाल नागेश के साथ मिलकर शव को पहाड़ी के पीछे झाड़ियो के बीच दफन कर दिया था।
एसडीओपी संजय ध््राुव ने बताया कि दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द अपहरण, बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायालय मे पेश किया गया जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले मे आगे भी जांच जारी है।
एसडीओपी ध्रुव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को आरोपी के उपर संदेह था। ग्रामीणो से पुछताछ के दौरान भी उन्होने घटना के दिन दोनो युवको को पहाड़ी के पीछे की ओर से आते हुए देखने की बात कही थी। उन्होने बताया कि आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त रापा गैती सहित समस्त समाग्री भी जप्त कर ली है। परंतु पुलिस अब तक ये स्पष्ट नही कर पाई है कि युवती के साथ दूसरे युवक ने भी दुष्कर्म किया है या नही।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी व एएसपी आशीष कुंजाम, उप निरीक्षक निधि साहू, सउनि छबीलाल टाण्डेकर, प्र-आरक्षक प्रकाश राठौर, आर योगेश चंद्राकर, राजेश मिश्रा, सै राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी, मिथलेश सिन्हा तथा क्राइम स्क्वॉड प्रभारी सउनि संजय मरावी, प्रआर अंगद राव, आर चुड़ामणी देवता, दिप्तनाथ प्रधान, जयप्रकाश मिश्रा, लवकुमार ध्रुव, पुरूषोत्तम डाहटे की भूमिका रही।


