हथियार लाईसेंस मामले में दो गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने अवैध हथियारों के लाईसेंस बनाने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने अवैध हथियारों के लाईसेंस बनाने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि अवैध हथियार लाईसेंस बनाने वाले गिरोह पर शिंकजा कसा गया है और दो लोगों को आज और गिरफ्तार किया गया, इनमें जम्मू निवासी राहुल तथा राजस्थान के पाली निवासी भारत सिंह शामिल हैं।
मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
श्री मिश्रा ने बताया कि इससे पहले गिरफ्तार अजमेर निवासी मोहम्मद जुबेर एवं गणपत सिंह तथा पंजाब में अबोहर निवासी विशाल आहुजा को न्यायालय में पेश किया गया जहां तीनों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य लोगों पर मध्यपद्रेश में देवास, उदयपुर, बीकानेर तथा पाली में एटीएस की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
गिरोह के कब्जे से करीब 700 हथियार लाईसेंस एटीएस द्वारा अपने कब्जे में लिये गये है, इन लाईसेंसो में अनेक प्रकार की गंभीर त्रुटिया पाई गई है।
एटीएस इन लाईसेंसो के सूचीकरण करने के बाद एक-एक लाईसेंस की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि एटीएस टीम जांच के लिए शीघ्र जम्मू कश्मीर जायेगी।
अजमेर के हथियार डीलर वली मोहम्मद का रिकार्ड चैक करने, स्टॉक टैकिंग तथा प्रविष्ठियों की जांच के लिए जिला कलेक्टर अजमेर एवं पुलिस अधीक्षक अजमेर को पत्र लिखा गया है।


