चर्च में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार,माल बरामद
मस्तूरी क्षेत्र के चर्च का ताला तोड़कर अंदर कमरे में रखा बर्तन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के चर्च का ताला तोड़कर अंदर कमरे में रखा बर्तन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया गया है। आज शाम दोनों आरोपी युपकों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भनेसर में स्थित एक चर्च का ताला तोड़कर अज्ञात चोर एक सप्ताह पूर्व कमरे में रखा बड़ा 3 गेज ढक्कन और स्टार्टर चोरी करके फरार हो गए थे। चोरी की रिपोर्ट चर्च का लीडर विक्रांत बंजारे ने थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई थी। जांच के दौरान कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि गांव में रहने वाले दो युवक बर्तन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस की टीम ग्राम भनेसर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर थाना ले आई। जहां पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनका नाम प्रीतम सिंह भारद्वाज और बड़कू उर्फ राम केंवट है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चर्च से चोरी गए सारे बर्तन को बरामद कर लिया है। आज शाम दोनों युवकों को जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


