बलिया में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के बीच झडप, 12 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच संघर्ष को लेकर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है

बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच संघर्ष को लेकर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि दिउली गांव में कल शाम मामूली विवाद को लेकर दो सम्प्रदाय के लोग आमने सामने आ गये थे। एक वर्ग विशेष के उपासना स्थल के समीप रास्ता होकर जा रहे एक युवक को दूसरे वर्ग के लोगो ने मामूली बात को लेकर पीट दिया ।
युवक ने अपने टोले के लोगो को घटना की जानकारी दी तो उस वर्ग के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुँच गये । वहां दूसरे वर्ग के लोग भी इकठ्ठे हो गए । इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गये ।
दोनो के बीच हिंसक झडप के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाठियां भांजी और लोगो को खदेड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद दोनों तरफ से कुल 36 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस ने दोनों पक्ष के 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । मौके पर शांति व्यवस्था के लिये पुलिस बल तैनात की गयी है ।


