कोल्हापुर में दोस्त की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के ईचाल्करणजी शहर के अर्गे भवन इलाके में मामूली विवाद पर अपने दोस्त की हत्या करने के मामले में दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के ईचाल्करणजी शहर के अर्गे भवन इलाके में मामूली विवाद पर अपने दोस्त की हत्या करने के मामले में दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो दिन पहले शराब पीने के दौरान पीड़ित युवक एवं दोनों आरोपियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी। शनिवार की सुबह दोनों आरोपी युवक पीड़ित युवक हैदर शाहनूर (24) से सफाई मांगने गए और अचानक ही उसपर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने हैदर के शव को मोटरसाईकिल पर लेकर भागने की कोशिश की लेकिन चौकस स्थानीय लोगों और हाेम गॉर्ड के जवान ने संदेह होने पर उन्हें रोक लिया तथा स्थानीय पुलिस को इसकी खबर दी। गांवभाग थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान गणेश नगर निवासी गणेश नारायण इंगाले और योगेश हंमंत शिंदे के रूप में की गयी है।


