देवरिया में बुजुर्ग की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने बताया कि तीन जुलाई को क्षेत्र के चकिया कोठी के पास अज्ञात बदमाशों ने राजापुर गांव निवासी सुभाष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस टीम ने एक सूचना पर भवानीछापर बिहार बार्डर पुलिया के पास से शैलेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा जिला गोपालगंज (बिहार) और अभिषेक कुमार सिंह कुशवाहा थाना खामपार देवरिया को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात कही है। गिरफ्तार बदमाश फरवरी 2020 में थाना खामपार क्षेत्र के चकिया कोठी के पास लूट के इरादे से एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी थी, जिससे वह घायल हो गया था।उस घटना का भी इकबाल किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।


