मध्यप्रदेश में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अमायन थाना पुलिस ने दो हथियार तस्करों को पकडकर उनके पास से आठ अवैध 315 बोर के कट्टे, दो पिस्टल और दस कारतूस बरामद किए हैं

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अमायन थाना पुलिस ने दो हथियार तस्करों को पकडकर उनके पास से आठ अवैध 315 बोर के कट्टे, दो पिस्टल और दस कारतूस बरामद किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि कल एक सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक भिंड जिले के मौ क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई देने के लिए जा रहे हैं। अमायन थाना पुलिस को अंधियारी खुर्द मोड पर लगाया गया।
पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी वहां बाइक सवार दो युवक आ गए। उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास एक थैला मिला।
पुलिस तलाशी में आरोपियों के पास से 315 बोर के आठ कट्टे, 32 बोर की दो पिस्टल और दस कारतूस बरामद हुए। हथियारों का जखीरा देखकर पुलिस ने घेराबंदी कडी की। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम रामवीर दौहरे और राजेश कुशवाह निवासी अजनार चौराहा लहार बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अवैध हथियार के कारोबार का मामला दर्ज किया है।
पकडे गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में यह तो बता दिया है कि हथियारों की यह खेप वे लहार की ओर से लेकर आए हैं, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को यह नहीं बताया कि लहार में खेप किससे लेकर आ रहे हैं और किस स्थान से लेकर आए हैं।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पुलिस से बार-बार यह कहा कि उन्हें मोबाइल फोन पर निर्देश मिलते थे कि सप्लाई कहां देना है। इसके बाद वे खेप लेकर सप्लाई देने चल देते थे। पकडे में आए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक वर्ष से इस काम में लिप्त हैं।


