भोपाल में रोजाना ढाई हजार कोरोना टेस्ट किए जाएंगे-नरोत्तम
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि इससे हर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर ली जाए।

भोपाल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि इससे हर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर ली जाए।
डॉ मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा है ‘किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि भोपाल में कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को मुक्त करें यही सरकार की मंशा है। ’
उन्होंने ट्वीट के जरिये यह भी कहा है ‘जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है आप लोगों ने कभी मुझे इस थ्री लेयर गमछे के अलावा नहीं देखा होगा। मैं कांग्रेस के नेताओं से प्रार्थना करता हूं कि वे 11 हजार रूपए गरीबों को बांट दें। मैं पूरी तरह से गाइड लाइन का पालन करने की कोशिश करता हूं ,करता था, करता रहूंगा। ’
.#killcoronaabhiyan का लक्ष्य है कि भोपाल में #कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को #Corona मुक्त करें यही सरकार की मंशा है। pic.twitter.com/lM4kQZePlp


