नोट बंदी के ढाई माह बाद भी नहीं मिल रही नकदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी की घोषणा के लगभग ढाई महीने बीतने के बाद भी बैंकों और एटीएम मशीनों से नकदी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।

होडल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी की घोषणा के लगभग ढाई महीने बीतने के बाद भी बैंकों और एटीएम मशीनों से नकदी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।
एटीएम और बैंकों से नकदी लेने के लिए उपभोक्ता आज भी घंटों तक लाईन में खड़े होने को मजबूर हैं लेकिन फिर भी पर्याप्त नकदी नहीं मिल पा रही है। बैंकों से पर्याप्त नकदी नहीं मिलने और अधिकांश एटीएम मशीनें बंद होने के कारण उपभोक्ता अपनी ही नकदी को लेने के तरस रहा है।
एटीएम मशीनों से नकदी नहीं निकलने से उपभोक्ता परेशान शहर में लगभग एक दर्जन एटीएम मशीनें जगह-जगह लगी हुई हैं। जिनमें कभी जभी ही नकदी निकल पाती है। इन एटीएम मशीनों से नकदी निकालने के लिए उपभोक्ताओं को बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन फिर भी नकदी नहीं मिल पा रही है।
अधिकांश एटीएम मशीनों के शटर पिछले काफी समय से ही बंद पड़े हुए हैं। सरकार की घोषणा के अनुसार एक दिन में दस हजार की नकदी निकलना तो दूर की बात बल्कि यहां तो एटीएम मशीनों के शटर ही बंद पड़े रहते हैं जिसके कारण उपभोक्ता शहर के सभी एटीएम मशीनों के चक्कर काटता रहता है।


