अफगानिस्तान में हमले में दो अमेरिकी जवानों की मौत, छह अन्य घायल
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के शेरजाद जिले में अमेरिकी और अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों पर हुये हमले में दो अमेरिकी जवानों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये हैं।

काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के शेरजाद जिले में अमेरिकी और अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों पर हुये हमले में दो अमेरिकी जवानों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये हैं।
अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना (यूएसएफओआर-ए) ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के शेरजाद जिले में शनिवार को हुये हमले में अमेरिका के दो जवानों की मौत हो गई है और छह अन्य घायल हो गये हैं। यूएसएओआर-ए के अनुसार एक अमेरिकी चिकित्सा केंद्र में घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है।
यूएसएफओआर-ए ने कहा, “हम इस समय हमले के पीछे के उद्देश्य का पता लगा रहे। घटना की जांच की जा रही है।”
अमेरिकी सेना ने हमले में मारे गये दोनों जवानों की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं दी है और न ही अफगानिस्तानी सेना को इससे हुये नुकसान के संबंध मेंक कोई जानकारी दी है।


