भीमा मंडावी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार एनआईए द्वारा कल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हे अदालत में पेश किया, जहां से आरोपियों को छह दिन के लिए एनआईए के हवाले कर दिया है।
दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पिछले लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. नौ अप्रैल 2019 को मंडावी चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में कुआकेांडा ब्लाॅक से प्रचार कर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी उड़ा दी थी। ब्लास्ट और इसके बाद हुई फायरिंग में भीमा मंडावी और उनकी सुरक्षा मे तैनात सीएएफ के चार जवान मारे गए थे।
इस मामले में कुआकोंडा थाने में अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। एनआईए ने कुआकोंडा ब्लाॅक के गांव टिकनपाल निवासी भीमा ताती और मडकाराम ताती को गिरफ्तार किया।


