चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
इंदिरापुरम पुलिस ने शनिवार देर रात वैशाली पुलिया के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया।

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने शनिवार देर रात वैशाली पुलिया के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की स्कार्पियो व चार अन्य मोटरसाइकिल बरामद की। सभी वाहनों के नंबर प्लेट बदले मिले। रविवार को उनका चालान कर दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अनिल कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे वैशाली पुलिया पर जांच के दौरान पल्सर सवार दो युवकों को रोका गया।
पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल के कागजात जांचें। कागजात में मोटरसाइकिल का मॉडल डिस्कवर मिला, जबकि उनके पास पल्सर थी। इस पर पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। उनकी पहचान अजहर और फरियाद उर्फ फर्री निवासी मेरठ के रूप में हुई।
अनिल यादव ने बताया कि दोनों ने पूछताछ पर बताया कि वह चोरी करने के वाहनों को वसुंधरा की हरित पट्टी में छुपाते हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हरित पट्टी से चोरी की स्कार्पियो व चार अन्य मोटरसाइकिल बरामद की। सभी के नंबर प्लेट बदले हुए थे।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मास्टर - की से वाहन चुराते हैं। थोड़ी दूर पर ही जाकर उसका नंबर प्लेट बदल देते थे और हरित पट्टी में खड़ी कर ग्राहक की तलाश करते थे। पुलिस पूछताछ में आया है कि मोटरसाइकिल चोरी करने जाते समय दोनों चोर साथ में अपनी नंबर प्लेट लेकर चलते थे। उस नंबर प्लेट की आरसी पहले ही तैयार होती थी। वाहन चोरी करने के बाद अपनी नंबर प्लेट लगाते थे।
पुलिस जांच में रोके जाने के दौरान भी आरसी होने के कारण किसी को शक नहीं होता था। दोनों आरोपी गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में वाहन चुराकर मेरठ में बेचते थे। पहले भी दोनों वाहन चोरी में जेल जा चुके हैं।


