Top
Begin typing your search above and press return to search.

दो आरोपी गिरफ्तार, नकड्डसाथ जीने की कसमें खाईं,साथ हो गए विदाली सोने की बिस्किट, एक लाख जब्त

गरीबी के साये में लाचार दंपत्ति के दम तोड़ने से पुत्र-पुत्री के सिर से माता-पिता का साया उठ गया

दो आरोपी गिरफ्तार, नकड्डसाथ जीने की कसमें खाईं,साथ हो गए विदाली सोने की बिस्किट, एक लाख जब्त
X

कोरबा-कोरबी-चोटिया। सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन से बंधे दंपत्ति कष्टों के बीच अपना जीवन व्यतीत करते हुए साथ निभाकर जिये और जब पति की सांस उखड़ी तो सदमे में चंद घंटे के भीतर पत्नी ने भी हमेशा के लिये आंख मंूद ली। गरीबी के साये में लाचार दंपत्ति के दम तोड़ने से पुत्र-पुत्री के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने दंपत्ति का अंतिम संस्कार किया।

जानकारी के अनुसार कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत झोरकी पारा में यह घटना हुई। बताया गया कि यहां जीवन प्रजापति 50 वर्ष एवं पत्नी धनेश्वरी उर्फ सोनकुंवर 45 वर्ष पुत्र दीपक 16 वर्ष व पुत्री रेखा 6 वर्ष के साथ निवासरत् थे। बकरियां चराकर जीवन प्रजापति परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। साल भर पहले वह कुम्हार का काम किया करता था किन्तु अर्थाभाव में यह काम उससे छूट गया।

पत्नी धनेश्वरी टीबी की मरीज थी, जिसका ईलाज कराते-कराते जीवन भी बीमार सा व कमजोर हो गया था। घर की माली हालत काफी बिगड़ने के साथ दंपत्ति चारों तरफ से निराशा से घिर चुके थे। पुत्र-पुत्री के जीवन निर्वाह का भी इन पर दायित्व था और इनकी भविष्य की चिंता भी जीवन व धनेश्वरी को खाये जा रही थी। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर जीवन प्रजापति पत्नी को भोजन और दवाई खिलाने के बाद पास में ही जमीन पर लेटा हुआ था। शाम करीब 5-6 बजे उसे जगाया गया तो सांस थम चुकी थी।

यह खबर परिजनों के लिए काफी पीड़ादायी रही और खासकर जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही धनेश्वरी के लिये। घर में मृत जीवन की लाश पड़ी थी तो खाट पर धनेश्वरी बिलख रही थी। बुधवार तड़के लगभग 5 बजे धनेश्वरी की सांस हमेशा के लिए थम गई। मां और पिता को इस हालत में देख दीपक व रेखा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आज सुबह मृतक जीवन के बड़े भाई संत कुमार ने कोरबी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया। सरपंच राजू मरावी एवं परिजनों व ग्रामीणों की उपस्थिति में दंपत्ति का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

अज्ञात कारणों से 4 लोगों ने लगाई फांसी
अज्ञात कारणों से 4 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मूलत: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बनारी का निवासी हरिशंकर राजवाड़े पिता भगवान प्रसाद राजवाड़े 50 वर्ष उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कटबितला आया हुआ था जहां उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी भोकल सिंह गोड़ के 33 वर्षीय पुत्र पूरन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दीपका विजय नगर निवासी पंचराम यादव पिता बुधराम 56 वर्ष ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी तरह कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में रहने वाले शिव कुमार पिता स्व.धरम साय गोड़ 40 वर्ष ने दुल्लापुर के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संबंधित पुलिस ने सूचना उपरांत मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम बाद शव उनके परिजनों के सुपुर्द करने की कार्रवाई की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it