नकली नोट मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
एक सप्ताह पूर्व 74 हजार नकली नोट छापकर बाजार में खपाने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जांजगीर। एक सप्ताह पूर्व 74 हजार नकली नोट छापकर बाजार में खपाने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गये आरोपियों में एक आरोपी शिव सेना ब्लॉक अध्यक्ष बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवागढ़ पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को 74 हजार के नकली नोट के मामले में पुलिस ने महंत निवासी 40 वर्षीय रमेश कश्यप पिता सीताराम को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक ही सीरीज के 5 सौ के 132 नोट और 100 के 73 नोट इस प्रकार कुल 5 के 133 नोट और 100 के 84 नोट कुल मिलाकर 74 हजार 9 सौ रूपए का नकली नोट बरामद किया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट के मामले में एक अन्य साथी को शामिल होना बताया गये ठिकानों पर टीम बनाकर दबिश देने की तैयारी में जुटी है। आज उन्हें मुखबीर की सूचना पर पुलिस को बताये गये हुलिये के अनुसार खोजबीन में जुटी थी, तभी पता चला कि हथनेवरा निवासी कृष्ण कुमार टण्डन पिता बुद्धूराम टण्डन तथा कौसोटी थाना अभिनव सिंह पिता हिंरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक नग लेपटाप, एक नग मोबाईल और 5 सौ व 100 के 37 सौ के नकली नोट बरामद किया गया। पकड़ाये गये आरोपियों में एक को शिवसेना का ब्लॉक अध्यक्ष बताया जा रहा है।


