मकानों में रेकी कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज सूने मकानो की रेकी कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

अलवर। राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज सूने मकानो की रेकी कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि परिवादी मानसिंह राजपूत निवासी मोती नगर ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी की उसके मकान में कुछ अज्ञात लोगो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और आरोपियों की तलाश कर आरोपी राहुल और साबिर को समोला से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो आरोपियों से चोरी के माल बरामद को लेकर पीसी रिमांड लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अव्वल दर्जे के नकबजन है। इन्होंने करीब पांच से सात लोगो की गैंग बना रखी है और यह गैंग गली मोहल्ले और कॉलोनी में सूने मकानों की रेकी कर उन में चोरी की वारदात को अंजाम देती है।


