गौमांस तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए
चोरी छिपे गौमांस की तस्करी में लिप्त दो लोगों को अकलतरा मने गिरफ्तार किया है

जांजगीर। चोरी छिपे गौमांस की तस्करी में लिप्त दो लोगों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से जब्त की गई मांस का परीक्षण स्थानीय डॉक्टर से कराने पर पुष्ट होते ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिले के अकलतरा थानांतर्गत ग्राम पोड़ीभाठा के दो युवक गौ मांस तस्करी करते पकड़ाए जिसमें आरोपी के नाम लक्ष्मी प्रसाद रोहिदास और चिंतामणि रोहिदास हैं।
बताया जा रहा हैं कि जांजगीर-चाम्पा जिले के गौरक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि अकलतरा पोड़ीभाठा वार्ड नं 2 में गौ मांस की तस्करी की जा रही है सूचना मिलते ही तुरंत तनवीर आलम द्वारा वहां के वार्ड पार्षद पतराम साहू को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस सख्ते में आ गयी।
खबर मिलते ही अकलतरा थाना प्रभारी उमेश मिश्रा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे सूचना सही मिलने पर अपराधियों को वही घटना स्थल में ही दबोच लिया गया ।
डॉ श्रीवास्तव द्वारा पुष्टि की गई कि मांस गौमाता का ही है, उसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई।


