राजकीय बाल संप्रेषण गृह से दो फरार
राजस्थान के अलवर के राजकीय बाल संप्रेषण गृह से चोरी के आरोप में निरुद्ध किए गए दो बाल अपचारी आज भाग गए
अलवर। राजस्थान के अलवर के राजकीय बाल संप्रेषण गृह से चोरी के आरोप में निरुद्ध किए गए दो बाल अपचारी आज भाग गए।
पुलिस के अनुसार सुबह सात बजे बाल संप्रेक्षण गृह का गार्ड राउंड ले रहा था तभी नीमराणा और भिवाड़ी क्षेत्र के दो बाल अपचारी चैनल गेट को चौड़ा करके भाग गए।
इनके भागने के बाद अन्य बाल अपचारियों ने शोर मचाया तो उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वे भागने में सफल हो गए।
इस मामले की शिकायत समीपवर्ती शिवाजी पार्क थाना में की गई है।
सूत्रों के अनुसार एक बाल अपचारी एक माह पहले तथा दूसरा 15 दिन पहले ही यहां आये थे। इस बाल संप्रेषण गृह से एक साल में अनेकों बार बाल अपचारी भागने में सफल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बाल अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी इस बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दे चुके हैं लेकिन अभी तक उस में कोई सुधार नहीं आया है।
घटना की सूचना के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।


