उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के निजी हैंडल से ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक, विवाद बढ़ने पर लिया यू टर्न
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर इन दिनों देश में विवाद जारी है

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर इन दिनों देश में विवाद जारी है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर सुर्खियों में है। दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था। जी हां ट्विटर की ओर से उप राष्ट्रपति समेत अन्य आरएसएस नेताओं के निजी हैंडल को अनवेरिफाइड कर दिया था। ट्विटर के इस कदम के बाद विवाद शुरु हो गया। चारों ओर आलोचनाओं के बाद अब ट्विटर ने यू टर्न ले लिया है और ब्लू टिक को रिस्टोर कर दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के अनुसार, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक बैज अकाउंट के इनएक्टिव होने की वजह से हटाया गया था। उनका अकाउंट जुलाई, 2020 से इनएक्टिव था। हालांकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने ऐसे स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिन अकाउंट से ब्लू टिक बैज 1 साल से ज्यादा समय से इनएक्टिव होने के बावजूद नहीं हटाया गया है।
आपको बता दें कि ट्विटर के इस फैसले को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने कहा कि ये लोकतंत्र पर हमला है। फिलहाल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक वापस आ गया है।


