यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए किया बंद
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हर तरफ आलोचना हो रही है

अमेरिकी संसद परिसर में हुई घटना के बाद अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हर तरफ आलोचना हो रही है. तो एक तरफ इस घटना के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को लॉक कर दिया था. तो दूसरी तरफ ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को स्थाई रुप से बंद कर दिया है जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है तो क्या कुछ हो रहा है अमेरिका में.अमेरिकी संसद परिसर में घटना के बाद ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया है. ट्विटर ने आगे ऐसी कोई घटना ना हो सके और लोगों को उकसाने के जोखिम की आशंका" के मद्देनजर ये फैसला किया है. लेकिन ट्विटर के इस कदम के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर के स्थायी रूप से प्रतिबंधित किये जाने के बाद कहा कि, उन्हें और उनके समर्थकों को चुप नहीं कराया जा सकता. ट्रंप ने इस कदम के लिए ट्विटर की निंदा की है. तो दूसरी तरफ अमेरिका में हुई घटना के बाद ट्रंप सभी के निशाने पर आ गए हैं. ट्विटर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किये गये ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्विटर पर तथा उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के संदर्भ को देखते हुए हमने आगे और ऐसी घटना ना हो सके इसके के मद्देनजर अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी है, बता दें कि ट्विटर पर स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे. ट्विटर की कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कंपनी के खिलाफ डेमोक्रैट्स और लेफ्ट खेमे के साथ मिलकर फ्री स्पीच को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अपना नया प्लैटफॉर्म तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं।बता दें कि अमेरिका में 7 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत की पुष्टि होनी थी, इस दौरान ट्रंप समर्थकों ने संसद के संयुक्त सत्र को हिंसक तरीके से बाधित करने का प्रयास किया था, जिसकी अमेरिका समेत दुनिया भर में आलोचना हुई है।


